Breaking News

4 सितंबर को Realme 5 Pro की पहली सेल, 3 सितंबर को Realme 5 की फिर होगी बिक्री


नई दिल्ली: नई दिल्ली: Realme 5 के तीसरे सेल का आयोजन 3 सितंबर को किया जा रहा है। पहले से के दौरान फोन चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है, जिसके बाद रात 8 बजे फिर से फोन को बिक्री के लिए लगाया गया। वहीं Realme 5 Pro को 4 सितंबर को पहली बार सेल के लिए लगाया जाएगा। फिलहाल फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को ग्राहक Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। बता दें कि Realme 5 और Realme 5 Pro को सितंबर से ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा। वहीं इन दोनों फोन के लिए OTA अपडेट अक्टूबर में जारी किया जाएगा।

Realme 5 Smartphone के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Flipkart Month End Mobile Fest का आखिरी दिन, स्मार्टफोन्स पर 13,000 तक का एक्सचेंज ऑफर

Realme 5 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की 16,999 रुपये रखी गयी है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का यूज है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है। पवार के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30QPK1i

कोई टिप्पणी नहीं