Breaking News

Nokia 6.1 plus स्मार्टफोन के दाम में 6,500 रुपये की कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: फिनलैंड की स्मार्टफोन मेकर कंपनी नोकिया ने अपने स्मार्टफोन nokia 6.1 plus के दाम में भारी कटौती की गयी है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सही मौका है क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स अमेजन ( Amazon ) पर डिस्काउंट ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है। Nokia 6.1 Plus को 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 18,499 रुपये रखी गयी थी। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। अगर ऑफर की बात करें तो फोन का भुगतान Axis Bank के कार्ड से करने पर 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। यानी 10,499 रुपये में हैंडसेट खरीद सकते हैं।

Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है और फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन को 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp Pay भारत में इस दिन होगा लॉन्च, गूगल पे को मिलेगी कड़ी टक्कर

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का है और अपर्चर f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3060 एमएमएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी, जीपीएस और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MjzWQb

कोई टिप्पणी नहीं