Breaking News

MG Hector को ये SUV's दे रही हैं टक्कर, जानिए कौन सी रहेगी आपके लिए बेस्ट

नई दिल्ली: MG motors ने भारत में अपनी पहली इंटरनेट एसयूवी ( suv ) एमजी हेक्टर ( MG Hector ) को लॉन्च कर दिया है। इस कार की शुरूआती कीमत 12.18 लाख रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि इस कार में जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं साथ ही ये एक कनेक्टेड कार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कार की रेंज में कई अन्य SUV भी मार्केट में मौजूद हैं जिनमें tata harrier , Jeep Compass और Hyundai Creta जैसी SUVs शामिल हैं, तो चलिए आज जानते हैं कि इस रेंज की कौन सी SUV आपके बजट के लिए बेहतर रहेगी है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि Hector SUV भारत में Style, Super, Smart और Sharp जैसे वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Style वेरिएंट

Petrol MT (पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन): 12,18,000 रुपये
Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 13,18,000 रुपये

Super वेरिएंट

Petrol MT (पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन): 12,98,000 रुपये
Petrol Hybrid MT (पेट्रोल हाईब्रिड मैनुअल ट्रांसमिशन): 13,58,000 रुपये
Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 14,18,000 रुपये

Smart

Petrol Hybrid MT(पेट्रोल हाईब्रिड मैनुअल ट्रांसमिशन): 14,68,000 रुपये
Petrol DCT: 15,28,000 रुपये
Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 15,48,000 रुपये

Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

Sharp

Petol Hybrid MT(पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन): 15,88,000 रुपये
Petrol DCT: 16,78,000 रुपये
Diesel MT ( डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन ): 16,88,000 रुपये

 

MG Motor

Hyundai Creta

Hyundai Creta की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 15.65 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai Creta भारतीय बाजार में 1.6-लीटर पेट्रोल के साथ 1.4-लीटर और 1.6-लीटर के दो डीजल इंजन में आती है। इस SUV में 7 प्राइमरी वेरिएंट्स मिलते हैं।

पेट्रोल वेरिएंट: इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है जो 14.15 लाख रुपये तक जाती है।

डीजल 1.4-लीटर: 10 लाख से 11.90 लाख रुपये

डीजल 1.6-लीटर: 13.36 लाख से 15.65 लाख रुपये

पढ़ेँ Suzuki Gixxer SF 250 का पूरा रिव्यू, जानें क्यों आपको खरीदनी चाहिए ये मोटरसाइकिल

Jeep Compass

Jeep Compass इन चारों SUVs में सबसे महंगी है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 15.6 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 23.11 लाख रुपये तक जाती है। यह SUV बाजार में पांच वेरिएंट्स में आती है। इनमें Sport, Sport Plus, Longitude, Limited और Limited Plus शामिल है। Jeep Compass भारत में 1.4-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल यूनिट बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके पेट्रोल ट्रिम में 7-स्पीड DDCT ऑटोमैटिक दिया गया है।

पेट्रोल वेरिएंट: इसकी कीमत 15.6 लाख रुपये से शुरू होती है जो 21.67 लाख रुपये तक जाती है।
डीजल वेरिएंट: 16.61 लाख से 23.11 लाख रुपये

Tata Harrier

इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है। मार्केट में Harrier XE, XM, XT और XZ वैरिएंट्स में उपलब्ध है। यह SUV केवल 2.0-लीटर डीजल मोटर के साथ आती है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल यूनिट दिया गया है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IV2PjE

कोई टिप्पणी नहीं