Breaking News

Honda की कारों की कीमत में होगा इजाफा, जानें कब से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली: 2019 की पहली छमाही मे कीमतों में इजाफा करने के बाद Honda Motors ने एक बार फिर से कार की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। नई कीमतें जुलाई 2019 से लागू होंगी। इस बार नए सुरक्षा नियमों का हवाला देकर कंपनी कीमतों में बढ़ावा कर रही है।

साउथ कोरिया में लॉन्च हुई Kia Seltos, भारत में इस तारीख को होगी लॉन्च

होंडा अमेज ( honda amaze ) से लेकर ऑकोर्ड ( Accord ) हाइब्रिड जैसी कारें जिनकी कीमत 5.9 लाख रुपये से लेकर 44.3 लाख रुपये तक है उनकी कीमत में 1.2 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी कर रही है। आपको मालूम हो कि honda ने इसी साल फरवरी में कारों की कीमत में इजाफा किया था। लेकिन उसके बाद भी कंपनी काफी वक्त से लागत अधिक होने की बात कर रही थी। अभी तक कंपनी ये लागते खुद उठा रही थी लेकिन अब उसने इसका बोझ कस्टमर पर डालने का फैसला किया है।

सरकार ने जारी किया आदेश, जल्द कारों पर लगेंगे इन रंगों के स्टीकर

 

honda car

इन कारों की कीमत में होगा इजाफा-

भारतीय बाजार में होंडा फिलहाल आठ कारें बेचती है। इनमें होंडा अमेज ( Honda Amaze ) , सिटी ( honda city ) , डब्ल्यूआरवी ( Honda WRV ) , बीआरवी, जैज ( HONDA JAZZ ), सिवीक, सीआरवी और ऑकोर्ड ( Honda Accord ) शामिल है । कंपनी की ये सभी कारें नए सेफ्टी नियमों के अंतर्गत आती है। इनमें दोहरी फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी. रियर पार्किंग सेंसर. हाई स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर उपलब्ध है।

सोलर एनर्जी से चलेगी ये कार, फुल चार्ज होकर चलेगी 725 किलोमीटर

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XFph8x

कोई टिप्पणी नहीं