Breaking News

इस किले पर रहा 36 राजाओं का राज, 350 फीट ऊंचाई पर स्थित है 800 साल पुराना ये महल


भारत में कई ऐसी ऐतिहासिक किले है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते है। इन किलोे की खूबसूरती देखकर हर कोई इन्हें बस देखता ही रह जाता है लेकिन इनके रहस्य आज तक कोई भी नहीं जान पाया है आज हम आपको एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे है। जिसके रहस्य के बारे में जानकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे क्योंकि इसका निर्माण बिना नींव के हुआ था। यह किला भारत का ऐसा एक मात्र किला बताया जा रहा है यह किला राजस्थान के झालावाड़ जिले स्थित है इस किले को गागरोन के किले के नाम से और जल दुर्ग किले के नाम से भी जाना जाता है। यह ये चारों तरफ से पानी से गिरा हुआ है इसका निर्माण राजा बीजलदेव ने 12वीं शताब्दी ने करवाया था।इस किले के दो अहम प्रवेश द्वार है एक द्वार नदी की ओर निकलता है तो दूसरा पहाड़ी रास्ते की ओर।इतिहासकारों का मानना है कि इस दुर्ग का निर्माण सातवीं सदी से लेकर चौदहवीं सदी तक चला था। किले के अंदर गणेश पोल, नक्कारखाना, भैरवी पोल, किशन पोल, सिलेहखाना का दरवाजा महत्पवूर्ण दरवाजे हैं।दुर्ग परिसर मे बने अन्य महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल माना गया है।यहां के राजा अचलदास खींची मालवा के शासक होशंग शाह से हार गए थे। इस धरोहर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में भी शामिल है।इस किले को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है व इसकी प्रशंसा किए बैगर नहीं रह पाते है कि आखिर कैसे ये किला बिना नीव के आज तक ख़ड़ा है और हिला भी नहीं है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2K8DEuO

कोई टिप्पणी नहीं