Breaking News

नए डीजल इंजन के साथ Maruti Ciaz हुई लॉन्च, 1 लीटर में चलेगी 27 किमी

नई दिल्ली: Maruti के नए इंजन के बारे में मार्केट में काफी लंबे समय से चर्चा हो रही थी। फाइनली कंपनी ने maruti Ciaz को नए 1.5-लीटर, DDiS 225 डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि उनका ये इंजन पिछले इंजन से ज्यादा पावरफुल है। आपको बता दें कि ये इंजन मारुति ने इन हाउस डेवलप किया है। नए डीजल इंजन वाली सियाज की कीमत 9.97 लाख से शुरू होकर 11. 37 लाख किमी तक जाएगी।

बंद हुई Hyundai की ये सस्ती कार, ये रहा सुबूत, देखें वीडियो

पॉवर की बात करें तो नया इंजन 4,000rpm पर 94hp का पावर और 1,500-2,500rpm पर 225Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। नया डीजल इंजन नए डिजाइन के 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। मारुति का दावा है कि नया डीजल इंजन 26.82 किलोमीटर यानि लगभग 27 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।

Activa और टीवीएस स्कूटी की छुट्टी करेगा Bajaj Chetak, 13 साल बाद हो रही है वापसी

सियाज के इस नए 1.5-लीटर डीजल इंजन में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम नहीं दिया गया है। जबकि पुराने इंजन में हाइब्रिड सिस्टम दिया गया था। मारुति सुजुकी का यह नया इंजन फिलहाल BS-IV मानकों के मुताबिक है लेकिन आने वाले समय में इसे BS-VI के मुताबिक अपग्रेड कर दिया जाएगा। इंजन के अलावा नई सियाज में कोई और बदलाव नहीं है

लॉन्चिंग को तैयार है hyundai की ये इलेक्ट्रिक कार, 350 किमी का देती है माइलेज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HKrvw0

कोई टिप्पणी नहीं