Breaking News

दुनिया में ऐसे अनोखे थिएटर, कहीं नाव पर तो कहीं बाथ टब में बैठकर देख सकते हैं फिल्में


कभी नाव में बैठकर बड़े पर्दे पर अपनी पसंदीदा फिल्म को देखने का मजा लिया है, या फिर कभी बाथ टब में बैठकर बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखी है। शायद ही आपने ऐसा मजा लिया हो, लेकिन दुनिया में ऐसे कई थिएटर हैं जो अपने आप में अनोखे हैं। कहीं पर हॉल के अंदर बाथ टब लगे हैं तो कहीं पर कार की सीट। इतना ही नहीं तैरती नाव पर बैठकर भी बड़े पर्दे पर मूवी देखने की सुविधा है। तो आपको ऐसे ही कुछ थिएटर के बारे में बताते हैं।ओलिंपिया थिएटर, ग्रीसइस हॉल का निर्माण 1910 में किया गया था। इस हॉल में आपको आपके लिए एक पर्सनल बेड मिलता है। जिसपर लेटकर आप फिल्मों का मजा ले सकते हैं।आईकिया बेडरूम सिनेमा, मास्कोइस सिनेमा हॉल को देखकर ऐसा लगेगा जैसे आप अपने बेडरूम में बैठकर सिनेमा देख रहे हैं। यहां आपको स्लीपर, कंबल और टेबल लैंप जैसी चीजें मिलेंगी जो आपको अपने बेडरूम का फील देंगी।इलेक्ट्रिक सिनेमा, नॉटिंग हिल, लंदनये लंदन का ऐतिहासिक सिनेमा हॉल है। इसमें सोफे के अलावा पहली लाइन में बेड लगाया गया है। सोफो के बीच में टेबल लैंप भी रखे हुए हैं। बेड पर लेटकर यहां सिनेमा का आनंद उठाया जा सकता है। वेल्वेट क्लास, इंडोनेशियायह सिनेमा हॉल इंडोनेशिया के जकार्ता में है। हॉल की सबसे खास बात ये है कि यहां मखमली बिस्तर हैं। साथ ही साथ खाने-पीने का सामान रखने के लिए एक मखमली टेबल भी है।साई-फाई डाइन-इन थिएटर, ओरलैंडो, अमेरिकाअमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित थियेटर में कार की सीट पर बैठ कर फिल्म का मजा ले सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपनी सीट पर बैठे-बैठे लंच या डिनर का ऑर्डर दे सकते हैं।हॉट टब सिनेमा, लंदनयह सिनेमा हॉल अपने आप में अनोखा है। यहां पानी से भरे टब में आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर मन पसंद मूवी का मजा ले सकते हैं। साथ ही ड्रिंक्स भी इन्जॉय कर सकते हैं।मूवी थिएटर इन पेरिसपेरिस के इस थियेटर को दुनिया के बेहतरीन थियेटर में से एक माना जाता है। इसमें दर्शक पानी में तैरती नाव में बैठकर फिल्म देखते हैं।बुडा बेड सिनेमा, बुडापेस्ट, हंगरीये सेंट्रल यूरोप में एक मात्र बेड सिनेमा है। जो नवंबर 2014 में खोला गया था। इसमें डबल बेड साइज के सोफे हैं। जिसमें पूरे परिवार के साथ फिल्म का आनंद लिया जा सकता है। ये सिनेमा हॉल हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में है।बीन बैग सिनेमा, मलेशियामलेशिया का बीन बैग सिनेमा यहां के लोगों में काफी फेमस है। यहां बीन्स से बनी सीट पर दो लोग एक साथ बैठकर फिल्म का मजा ले सकते हैं।सोल सिनेमा, ग्रेट ब्रिटेनआठ सीटो की कैपेसिटी वाले इस हॉल में आप मूवी का मजा ले सकते हैं। थियेटर की खास बात ये है कि ये सोलर एनर्जी से चलता है। ये एक मोबाइल हॉल है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uB3vCL

कोई टिप्पणी नहीं