Breaking News

साइबर नॉलेज - इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से हैकर कर रहे महिलाओं और युवतियों को परेशान, बरतें ये सावधानी

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से धोखा, बरतें ये सावधानी

महिलाएं और युवतियों को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से धोखा मिल सकता है। इससे बचने के लिए सावधानी बरतें। फोन डायरेक्टरी के नाम से जाना जाने वाला ट्रूकॉलर ऐप में एक खामी है, जिससे हैकर नाम और फोटो से मैच करके किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर निकाल सकता है। इसके अलावा व्हाट्सऐप और हाइक, मैसेंजर ऐप्स से भी अश्लील सामग्री भेजकर परेशान करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार अश्लील सामग्री वाली वेबसाइटों को मोबाइल ऑपरेटरों ने बंद कर दिया है। लेकिन कुछ लोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का उपयोग कर ऐसे कंटेंट व्हाट्सऐप पर शेयर करते हैं।

ऐप की सेटिंग में जाकर ऐसे करें सुरक्षित
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ आयुष भारद्वाज ने प्राइवेसी सेटिंग्स करके इन घटनाओं को रोकने के तरीके बताए।

  • ट्रूकॉलर की सेटिंग्स पर जाकर प्रोफाइल फोटो रिमूव करें। ई-मेल आईडी व सोशल मीडिया अकॉउंट लिंक्ड हो तो उसे भी हटा दें।
  • व्हाट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग पर जाकर लास्ट सीन को नोबडी करें। प्रोफाइल फोटो व स्टेटस को माय कॉन्टैक्ट पर सेट करें।
  • व्हाट्सऐप का टू स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिवेट रखें।
  • व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से आए मैसेज पर लाइव लोकेशन न दें।
  • नजदीकी पुलिस स्टेशन की मदद लें।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2I2PHZz

कोई टिप्पणी नहीं