Breaking News

पाकिस्तान का दावा- हमने IAF विंग कमांडर को पकड़ा, जारी किया वीडियो


पाकिस्तानी जेट्स ने बुधवार (27 फरवरी) को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया लेकिन भारतीय विमानों ने उन्हें पीछे खदेड़ दिया। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी जेट ने लौटने के दौरान बम गिराए। इससे तत्काल क्षति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ANI के अनुसार, पाकिस्‍तानी वायुसेना के एक-16 विमान को भारत ने लाम घाटी में मार गिराया। पैराशूट को नीचे गिरते देखा गया है मगर पायलट की स्थिति का अभी तक पता नहीं चल सका है।इस बीच पाकिस्तान ने कहा है कि अगले 72 घंटे बेहद संवेदनशील हैं। पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के एक कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का दावा करते हुए वीडियो रिलीज किया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन मिग 21 विमान लेकर निकले थे, लेकिन अभी तक लौट कर वापस नहीं आए हैं।रक्षा सूत्रों ने कहा कि दुश्मन की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के किसी लड़ाकू विमान के क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं है। इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और एक पायलट को गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट में दावा किया कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा, जबकि एक अन्य जम्मू कश्मीर में गिरा।हालात के मद्देनजर, नॉर्थ ब्‍लॉक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक की। इसमें राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रॉ प्रमुख, गृह सचिव व अन्‍य महत्‍वपूर्ण व्‍यक्ति शामिल हुए। भारत एवं पाकिस्तान की सेना के बीच नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से हो रही गोलाबारी के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू एवं लेह हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है।भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया, “आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।” जम्मू और लेह हवाईअड्डों को भी व्यावसायिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया है। नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GLY8c5

कोई टिप्पणी नहीं