Breaking News

बिक्री के मामले में Redmi Note 7 ने मारी बाजी, 3 मिनट से भी कम समय में बिक गए 1 लाख स्मार्टफोन

नई दिल्ली: Xiaomi redmi note 7 को इसी महीने लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को अभी तक तीन बार फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसने पिछले दो सेल में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, तीसरी सेल में Redmi Note 7 के 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट मात्र 2 मिनट 50 सेकंड में ही बिक गए। अभी तक कंपनी ने अपने इन तीनों सेल में स्मार्टफोन के करीब 12,00,00 लाख से भी ज्यादा यूनिट बेच दिए हैं। अब इसकी अगली सेल चीन में 25 जनवरी को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी।

Redmi Note 7 कीमत

इस स्मार्टफोन के पहले और दूसरे सेल में ही कंपनी ने 11,00,00 यूनिट्स बेच दिए हैं। हालांकि, इसकी बिक्री अभी सिर्फ चीन के मार्केट में हो रही है। उम्मीद है कि कंपनी इस डिवाइस को बहुत जल्द ही भारतीय मार्केट में भी पेश करेगी। के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 999 युआन और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन (12,400 रुपये )रखी गयी है, जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन (14,500 रुपये)है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से 14,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। इतना ही नहीं फोन में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FXtcUO

कोई टिप्पणी नहीं