Breaking News

Hummer और Land Rover को मात देंगी ये SUV, जल्द आ रही हैं भारत

इस साल भारत में कई एसयूवी लॉन्च की जाएंगी, लेकिन आज हम आपको चार ऐसी लग्जरी एसयूवी के बारे में बता रहे हैं, जिनका इंतजार भारत में लंबे समय से किया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसी हैं ये एसयूवी और कैसे हैं इनके फीचर्स

बीएमडब्ल्यू एक्स 7 ( bmw x7 ) भारत में बीएमडब्ल्यू की फ्लैगशिप एसयूवी होगी। इस एसयूवी का मुकाबला मर्सिडीज बेंज जीएलएस और ऑडी क्यू7 से हो सकता है। बीएमडब्ल्यू एक्स7 के पहली एसयूवी है, जिसमें 7 सीटर का ऑप्शन दिया जाएगा। भारत में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। ये कार 2019 के बीच में लॉन्च हो सकती है। कीमत की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू एक्स7 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 85 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।

2019 फोर्ड एंडेवर ( Ford Endeavour ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा जो कि 10 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। इस एसयूवी में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे, इसमें नई फ्रंट ग्रिल भी दी जाएगी। इस एसयूवी को 2018 में थाईलैंड में पेश किया जा चुका है। इस एसयूवी को 2019 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 26 से 36 लाख रुपये तक हो सकती है।

पोर्शे मकैन फेसलिफ्ट ( Porsche Macan Facelift ) पोर्शे मकैन फेसलिफ्ट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। इस एसयूवी में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़े एलईडी लैंप, नए एलॉय व्हील और कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे। इस एसयूवी को 2019 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 81 लाख से 1.52 करोड़ रुपये तक होगी।

जीप रैंग्लर ( Jeep Wrangler ) जीप रैंग्लर एक शानदार ऑफ रोडर एसयूवी है जो कि अपनी लेवल की किसी भी कार से महंगी है। इस एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये एसयूवी विदेश से इंपोर्ट की जाएगी, जिसकी वजह से इसकी कीमत अधिक हो सकती है। ये भी माना जा रहा है कि इसका डीजल वेरिएंट भी 2019 में ही लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को 2019 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 56 लाख से 71.59 लाख रुपये तक होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BVhzdG

कोई टिप्पणी नहीं