Breaking News

रहस्यमयी है ये मंदिर, चाबी से नहीं बल्कि मंत्रों से खुलता है इसका दरवाजा


भारत में केरल राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी मशहूर है। केरल के तिरुवंतपुरम में स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर है। जिसकी विश्व भर में मान्यता है। इस मंदिर को लेकर शायद आपको मालूम नहीं होगा कि यह मंदिर रहस्यमयी स्थानों की गिनती में आता है। इस मंदिर में देश-विदेश से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। केवल हिंदू धर्म को मानने वाले लोग यहां आ सकते हैं। इस मंदिर में एंट्री करने के लिए एक विशेष प्रकार का ड्रेस कोड भी है। जो कि भक्तों के लिए अनिवार्य है। इस मंदिर के अंदर भगवान विष्णु की एक अद्भुत मूर्ति रखी हुई है। जिसकी वजह से इसकी देश के वैष्णव मंदिरों में खासी गिनती होती है। आपको बता दें कि यह दुनिया का सबसे अमीर मंदिर भी है। यह मंदिर अपने आप में काफी ज्यादा रहस्यमयी है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में एक दरवाजा ऐसा भी है। जिसे कोई सिद्ध पुरुष ही खोल सकता है। लेकिन फिर भी इस मंदिर के दरवाजों को कोई अभी तक खोल नहीं पाया है। इस मंदिर का निर्माण 6वीं सदी के त्रावणकोर के महारज ने कराया था। इस मंदिर के तहखाने की मोटी दीवारों में खजाना छुपाया गया है। किसी ने भी इस मंदिर के दरवाजों को खोलने की कोशिश नहीं की जिसके बाद इसे शापित माना जाने लगा। इस मंदिर के सातवें दरवाज़े को जब खोलने की कोशिश की गई। तो जहरीले सांपो के काटने से सभी लोगों की मृत्यु हो गई। इसके बाद से कोई भी इसके साथ में दरवाजे खोलने की कोशिश नहीं करता है। कुछ लोग ऐसा कहना है कि इस मंदिर का सातवां दरवाजा केवल कुछ मंत्रों के उच्चारण के बाद ही खुल सकता है। इसके अलावा कोई और तरीका अपनाया जाएगा। तो मंदिर पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। आपको बता दें कि इस मंदिर का दरवाजा स्टील का बना हुआ है। जिस पर दो सांप भी बने हुए हैं। ऐसा कहा जाता है कि ये साप इस दरवाजे की रक्षा करते हैं। इस मंदिर की गुत्थी सुलझाना देने वाला सिद्ध पुरुष अभी तक नहीं मिला है। इस मंदिर के दरवाजे को खोलने के लिए कई बार वैदिक साधना करने वाले साधुओं ने भी कोशिश की थी। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए हैं। इसी कारण इस रहस्यमयी मंदिर का सातवां दरवाजा आज तक निकल पाया है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2W8sKJp

कोई टिप्पणी नहीं