Breaking News

महिला हॉकी: भारतीय टीम ने स्पेन के साथ खेला ड्रॉ


भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने स्पेन दौरे के दूसरे मैच में मेजबान स्पेन से 1-1 से ड्रा खेला। भारतीय टीम ने स्पेन से पहला मैच 2-3 से गंवाया था। भारत की तरफ से रविवार के इस मैच में गुरजीत कौर ने 43वें मिनट में गोल किया जबकि स्पेन की मारिया टोस्ट ने 49वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल दागा। शनिवार को अपने शुरुआती मैच में स्पेन के हाथों 2-3 से हारने के बाद भारतीय टीम ने यहां हाई-वोल्टेज मैच में उत्साही प्रदर्शन किया। जहां पहला क्वार्टर बिना किसी गोल के समाप्त हुआ वहीं दूसरे क्वार्टर में भारत ने पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन स्पेन की गोलकीपर ने इसे बचा लिया।भारत ने तीसरे क्वार्टर में अपनी लय बनाये रखते हुए 43वें मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया जिस पर गुरजीत कौर ने गोल दाग दिया। भारत की स्पेन पर 1-0 से बढ़त ज्यादा देर नहीं टिक सकी। स्पेन की मारिया टोस्ट ने 49वें मिनट में शानदार मैदानी गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद खेल खत्म होने के पहले दोनों टीमों की ओर से कई बार गोल करने की कोशिश नाकाम हो गई और दूसरा मैच ड्रा पर खत्म हुआ।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2B77F8Z

कोई टिप्पणी नहीं