Breaking News

उत्कल विश्वविद्यालय ने मणिपुर विश्वविद्यालय को 2-1 से हराया


एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की मेजबानी में खेली जा रही तीसरी अखिल भारतीय सेपक टाकरा (महिला) प्रतियोगिता में उत्कल विश्वविद्यालय भुवनेश्वर ने रोमांचक मुकाबले में मणिपुर विश्वविद्यालय को 2-1 से हराया। लीग मुकाबले शुक्रवार से शुरू होंगे।वहीं मेजबान रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने क्वार्टर फाइनल जीतकर लीग मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने महाराजा कृष्ण कुमार सिंह जी यूनिवर्सिटी गुजरात को 2-0 से हराया। प्रतियोगिता में 24 विश्वविद्यालयों ने एंट्री भेजी थी, हालांकि सिर्फ 12 टीमों ने ही प्रतिभाग किया। 12 मुकाबले न होने के कारण टीमों को वॉकओवर मिला। नॉक आउट में उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर को और कुमाऊं यूनिवर्सिटी को वॉकओवर मिला। महाराजा कृष्ण कुमार सिंह जी यूनिवर्सिटी गुजरात ने आदिकवि ननन्या यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश को 2-0 से और एमटीएम नागपुर यूनिवर्सिटी ने पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला को 2-0 से हराया। टीमें न आने के कारण गुरुवार को तीन मुकाबले निरस्त किए गए। इनके अलावा महाराजा कृष्णा कुमार साहू जी गुजरात, कुवेंपू यूनिवर्सिटी कर्नाटक, उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर, आदिकवि ननन्या यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश, एमजेपी आरयू, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को वॉक ओवर मिला। नॉक आउट में ही उत्कल विश्वविद्यालय भुवनेश्वर ने कुवेंपू यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ने उत्कल यूनिवर्सिटी को 2-0, कालीकट यूनिवर्सिटी ने आदिकवि यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश को 2-0, आरटीएम नागपुर को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 2-0 से हराया। इस दौरान क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर एके जेटली, डॉ. तरुण राष्ट्रीय, प्रोफेसर जेएन मौर्या, जहीर अहमद, डॉ. हेम गौतम, ओपी मिश्रा, धर्मेंद्र सैनी, रमजान, संजीव आदि लोग मौजूद।नॉकआउट के बाद रेगु और डबल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें कई मुकाबले कांटे के हुए। रेगु में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर को 2-0 से, पिछले साल की उपविजेता मणिपुर यूनिवर्सिटी ने पिछले साल की सेमीफाइनल खेलने वाली कुमाऊं यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने महाराजा कृष्ण कुमार सिंह जी गुजराज को 2-0 से और पिछले साल की विजेता उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने आरटीएम नागपुर को 2-0 से हराया।डबल के क्वार्टर फाइनल में उत्कल यूनिवर्सिटी ने पिछले साल की विजेता मणिपुर को कांटे के मुकाबले में 2-1 से हरा दिया। कालीकट यूनिवर्सिटी ने पिछले साल की सेमीफाइनल खेलने वाली पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 2-0 से, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी को 2-0 से और पिछले साल की विजेता उस्मानिया यूनिवर्सिटी कर्नाटक ने आरटीएम नागपुर को 2-0 से हराया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2HlxveZ

कोई टिप्पणी नहीं