Breaking News

1 फिल्म के लिए इतनी फीस लेती हैं Shruti Hassan, कार कलेक्शन देख उड़ जाएंगे होश

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर श्रुति हासन ( shruti hassan ) आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 28 जनवरी, 1986 को चेन्नई में जन्मी श्रुति हासन ने 2009 में लक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसके बाद से लेकर अब तक हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की बहुत सी फिल्मों में काम किया है। आज हम श्रुति हासन के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

रेंज रोवर स्पोर्ट ( Range Rover Sport )
इंजन और पावर की बात की जाए तो रेंज रोवर स्पोर्ट में 5 लीटर का 8 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 567 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये एसयूवी 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी 7.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो एसयूवी 260 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये एसयूवी सिर्फ 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो ये इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.43 करोड़ रुपये है।

ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो ऑडी क्यू7 में 2967 सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 241 बीएचपी की पावर और 550 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये 7 सीटर एसयूवी 14.75 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। इस एसयूवी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 234 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये एसयूवी सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू7 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TglU2l

कोई टिप्पणी नहीं