Breaking News

Nokia 5.1 Plus को मिलेगा ये ख़ास अपडेट, पहले से बेहतर काम करेगा स्मार्टफोन

नई दिल्ली: Nokia 5.1 Plus को भारत में इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है जिसकी वजह से अब कंपनी ने इसे एंड्रॉयड 9 पाई के रोलआउट की घोषणा कर दी है। मतलब अगर आप यह स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो जल्द ही इसे एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट मिल जाएगा। हालांकि, इस अपडेट को एक चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया गया है इसलिए हो सकता है आपको इस अपडेट को मिलने में थोड़ा समय लगेगा।

यह भी पढ़ें: नए साल पर Reliance Jio का महाधमाका ऑफर, इस प्रीपेड प्लान के रिचार्ज पर मिल रहा 100% कैशबैक का फायदा

Nokia 5.1 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.86 इंच का फुल-एचडी+ (720×1520 पिक्सल) दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसका डिस्प्ले नॉच के साथ दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। Nokia 5.1 Plus को दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ ही। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 400 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Asus Zenfone Max Pro M2 ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Nokia 5.1 Plus के बैक में दो कैमरे दिए गए है। ऑटो फोकस और एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है और 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3060 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फेन में Wifi 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, GPS, A-GPS, USBटाइप-C और FM रेडियो, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे शानदान फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 149.51x71.98x8.096 मिलीमीटर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EZl7zt

कोई टिप्पणी नहीं