Breaking News

रणजी ट्रॉफी: जम्मू-कश्मीर की टीम असम के खिलाफ जीत से 211 रन दूर


जम्मू-कश्मीर की टीम असम के खिलाफ जीत से 211 रन दूर है। जम्मू-कश्मीर ने चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 19 रन बना लिए हैं। अब जीत का सारा दारोमदार बल्लेबाजों के हाथों में है।गुवाहाटी के बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम में जारी मुकाबले के दूसरे दिन असम की टीम ने दूसरी पारी में एक ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 16 रन से आगे पारी की शुरूआत की और पूरी टीम 76.2 ओवर में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऋषभ दास ने 95 रन, स्वरूपम ने 46 रन, अमित सिन्हा ने 33 रन और पल्लव कुमार दास ने 32 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर की ओर से गेंदबाज इरफान पठान और कप्तान परवेज रसूल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। रसिख सलाम ने दो और उमर नजीर ने एक विकेट हासिल की। जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने जीत के लिए रखे एक 230 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और दूसरे दिन के समाप्ति तक सात ओवर में एक विकेट गंवाकर 19 रन बना लिए हैं। अहमद उमर बांडे बिना कोई खाता पवेलियन लौटा दिए गए। अरुप दास की एक अंदर आती गेंद पर अहमद उमर बांडे पाबाधा के शिकार हो गए। कामरान इकबाल नाबाद 13 रन और शुभम खजूरिया बिना कोई खाता खोले क्रीज पर डटे थे। गाैरतलब है कि असम की टीम ने पहली पारी में 36.1 ओवर में 128 रन बनाए थे। जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम भी पहली पारी में 43.4 ओवर में 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। टीम को असम के खिलाफ 16 रन की मामूली सी बढ़त हासिल हुई थी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2BWkGBR

कोई टिप्पणी नहीं