Breaking News

Maruti Suzuki की इस सस्ती कार ने बनाया रिकॉर्ड, 1 लीटर में देती है 27 किमी से ज्यादा का माइलेज

मारुति सुजुकी बलेनो भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली प्रीमियम हैचबैक कारों में से एक है। हाल ही में मारुति सुजुकी बलेनो ( Maruti Suzuki baleno ) ने बिक्री के मामले में 5 लाख यूनिट का आंकड़ा पार किया है। मारुति सुजुकी ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि बलेनो की ये यूनिट्स सिर्फ लॉन्चिंग के 38 माह के भीतर ही बिकीं हैं।

इंजन और पावर की बात की जाए तो मारुति सुजुकी बलेनो ( Maruti Suzuki Baleno ) में 1248 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 74 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो इस कार में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 83.1 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 12.36 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार डीजल में 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और पेट्रोल में 21.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस कार में सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है। फ्रंट में पावर ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 5 स्पीड गियर बॉक्स से लैस इस कार में स्टील व्हील सेंटर कैप के साथ मिलते हैं। इस कार के बेस मॉडल में सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और पावर डोर लॉक सिस्टम मिलता है। फ्यूल टैंक की बात की जाए तो बलेनो में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। बलेनो की लंबाई 3995, चौड़ाई 1745, ऊंचाई 1510, स्पेस 295L और व्हील बेस 2520 है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.38 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये तक है।

भारत में मारुति सुजुकी ने बलेनो को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया था। 2018 में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान इस कार की बिक्री में 20.4 प्रतिशत की वृद्धि मिली है। मारुति सुजुकी की इस कार को भारत में बनाया गया है और इसके भारत से जापान में निर्यात किया जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SkexpP

कोई टिप्पणी नहीं