Breaking News

आ गया गुलाबी नगरी जयपुर घूमने का वक्त, बना लीजिए प्लान


सर्दियां शुरू होते ही पिंक सिटी यानि जयपुर का मौसम भी काफी रोमांटिक हो जाता है इसलिए जयपुर घूमने का यह सबसे बेस्ट टाइम है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि 100 साल पुराने जयपुर शहर को पूरा एक्सप्लोर करने के लिए आपको सिर्फ 2 दिन ही चाहिए होंगे।जयपुर शहर अपनी रॉयलिटी और भव्य ऐतिहासिक इमारतों के लिए फेमस है। यहां देखने और घूमने के लिए बहुत सारे पुराने किले, महल और मंदिर है। जैसे आप आमेर का किला, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, सिटी पैलेस, जल महल, हवा महल, जगत शिरोमणि मंदिर, अलबर्ट हॉल, गोविंद देवजी मंदिर और सिसोदिया रानी महल घूमने जा सकते हैं।खरीददारी का लें मजा धूमने के साथ-साथ आप जयपुर में खरीददारी का मजा भी ले सकते हैं। जयपुर में आज भी पुरानी संस्कृति और कल्चर की झलक दिखाई देती है जिस वजह से यहां शॉपिंग करने का एक अलग ही मजा होता है।कब जाएंजयपुर घूमने का यह बिल्कुल सही समय है क्योंकि नवंबर में यहां का तापमान 15 से 25 डिग्री रहता है। इस मौसम में आप यहां झील में बोटिंग के साथ जलमहल देखने का मजा ले सकते हैं। यह महल इतना खूबसूरत बना हुआ है जिसे दूर-दूर से टूरिस्ट भी देखने आते हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TCX5OO

1 टिप्पणी:

  1. Thanks a lot for giving proper tourist knowledge and share the different type of culture related to different places. Bharat Taxi is one of the leading taxi and cab service provider in all over India.
    https://www.bharattaxi.com/japur

    जवाब देंहटाएं