Breaking News

360 डिग्री व्यू कैमरा और 9 एयरबैग से लैस ये SUV है वैल्यू फॉर मनी, और भी है बहुत कुछ खास

नई दिल्ली: Mahindra कंपनी अपनी धाकड़ और हाई परफार्मेंस SUVS के लिए जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में अपनी मराजो को लॉन्च किया है। जिसे ग्राहकों की तरफ से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है। कंपनी ने अब अपने प्रीमियम कस्टमर्स के लिए महिंद्रा Alturas G4 लॉन्च किया है।कीमत की बात करें तो इसे कंपनी की अब तक की सबसे इस प्रीमियम एसयूवी के 4*2 व्हील वैरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 26.95 लाख रुपए रखी गई है वहीं इसके 4*4 व्हील वैरिएंट की कीमत 29.95 लाख रुपए है। जो कंपनी की अबतक की सबसे महंगी एसयूवी है।

Ssangyong Rexton G4 पर बेस्ड इस suv को कई सारे चेंज के साथ मार्केट में पेश किया गया है। Seoul मोटर शो में डेब्यू करने के बाद इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। चलिए आपको बताते हैं इस suv की कुछ खास बातें-

alturas
  • इंटीरियर को मॉडर्न टच देने के लिए महिंद्रा ने इसके इसमें कई सारे फीचर्स एड किए हैं। इसके डैशबोर्ड को प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी ने इसमे 9.2 इंच का हाई डेफिनेशन टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है जो इस सेगमेंट की बाकी कारों में सबसे बड़ा है। यह सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करता है। हालांकि इसमें इन-बिल्ट मेप का फीचर्स नहीं दिया गया।
  • इसमें दूसरा सबसे खास फीचर्स है इसमें दिया 360 डिग्री सराउंड कैमरा, कूल्ड फ्रंट सीट और ऑटो ओपनिंग टेलगेट जैसे फीचर्स एड किए गए हैं जो इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार यूज किए गए हैं।
  • गाड़ी के साउंड को अंदर आने के लिए जो मटेरियल को यूज किया गया है वो भी काफी बढ़िया है जो कार के अंदर इंजन की अवाज नहीं आने देती यह कार के केबिन को साइलेंट रखने के साथ ही ड्राइवर और पैसेंजर्स को सुखद ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।
  • केबिन सर्फेस को फिटिंग और फिनिशिंग के मामले में प्रीमियम फील देने के लिए इसमें टॉप क्वालिटी का प्लास्टिक मटेरियल यूज किया गया है।
  • इसमें मर्सिडीज का 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टिबल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का यूज किया गया है जो इसे सड़क पर काफी स्मूद और रिलेक्स्ड ड्राइविंग देता है।
  • पॉवर और इंजन की बात करें तो इसका 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन 181PS का पावर और 430NM का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2FOJXDt

कोई टिप्पणी नहीं