Breaking News

Hyundai Elite i20 को टक्कर देगी मारुति Baleno फेसलिफ्ट, जानें कब होगी लॉन्च

नई दिल्ली: Maruti Baleno भारत की सबसे प्रीमियम हैचबैक कार है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस कार की पापुलैरिटी को देखर कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की घोषणा की है । अब पता चला है कि बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन 2019के जून में लॉन्च होगा। मैकेनिकली नई कार वर्तमान मॉडल जैसी ही रहेगी। इसका मतलब इस फेसलिफ्ट कार में लुक्स और फीचर्स वाली होगी।

Maruti Suzuki ने भारत की सड़कों पर फेसलिफ़्टेड Baleno को अभी तक टेस्ट करना शुरू नहीं किया है. नए कार के लुक्स का अंदाजा देने के लिए कोई रेंडर भी सामने नहीं आया है। फेसलिफ़्टेड Maruti Baleno में हम छोटे-मोटे बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं फीचर्स की बात करें तो Hyundai Elite i20 को टक्कर देने वाले कई फीचर्स इस कार में हो सकते हैं।

फिलहाल जो बलेनो मार्केट में मिल रही है वो तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है। एक वेरियंट में 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 Bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके स्पोर्टी और टॉप वेरियंट आरएस में 1-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड मोटर दिया गया है, जो 101 Bhp की पावर और 150 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।

शोकेस से पहले यहां जानें 2019 Toyota Corolla की खूबियां, जानते ही करना चाहेंगे बुक

बलेनो के डीजल वेरियंट में 1.3-लीटर इंजन दिया गया है, जो 74 Bhp की पावर और 190 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें भी 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। मारुति बलेनो कम वजन वाले HEARTECT प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जिससे इसका माइलेज काफी बेहतर है। फेसलिफ्ट बलेनो में बिना बदलाव के ये तीनों इंजन ऑप्शन मिलने की पूरी संभावना है।

Maruti Baleno के सभी वैरिएंट में ट्विन एयरबैग्स और ABS स्टैण्डर्ड है। फेसलिफ़्टेड मॉडल में हम रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स की उम्मीद रख सकते हैं। फेसलिफ़्टेड कार अपकमिंग Bharat New Vehicle Safety Assessment Program (BNVSAP) नियम का पालन करेगी, ये नियम 2020 से लागू होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OaRSK5

कोई टिप्पणी नहीं