Breaking News

अब मारुति की कारें चलाएंगे वरुण धवन, जानें क्या है पूरी खबर

नई दिल्ली: मारुति की कारों पर हमारे देश में सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है। हर आमो-खास ने कभी न कभी मारुति की कारों को चलाया है। अब इस फेहरिस्त में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन का नाम भी जुड़ने वाला है। वैसे तो वरुण के पास महंगी कारों का शानदार कलेक्शन है लेकिन अब वरुण मारुति की कारों को चलाते नजर आएंगे। दरअसल मारुति ने वरुण को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाने का फैसला किया है। वरुण धवन अब ऑटोमोबाइल कंपनी के नए मार्केटिंग अभियान-'ए डेस्टिनेशन कॉल्ड यू, ए फीलिंग मारुति सुजुकी ऐरीना' के ब्रैंड ऐंबैसडर होंगे। कंपनी के नए शोरूम को मारुति सुजुकी ऐरीना नाम दिया गया है जो आधुनिक नजारा पेश करता है।

कंपनी ने कहा कि इस पहल को शुरू किये जाने के सिर्फ एक साल में 100 से ज्यादा नये मारुति ऐरीना शोरूम खोले जा चुके हैं। वरुण ने एक बयान में कहा, 'मारुति सुजुकी ऐरीना युवाओं को साथ लेकर चलने को तैयार है। मैं मारुति सुजुकी ऐरीना परिवार का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं।'

4 व्हील ड्राइव का माइलेज पर पड़ता है असर, जानें इसके फायदे और नुकसान

कंपनी ऐरीना से स्विफ्ट, विटारा ब्रेजा और डिजायर की बिक्री करेगी जबकि बलेनो, सियाज और एस-क्रास की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से ही होगी। कंपनी वर्तमान में ऐरीना ब्रैंड के तहत देशभर में अपने रिटेल नेटवर्क में बदलाव का काम कर रही है। मारुति के वरिष्ठ निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन एंड सेल्स) आर एस कलसी ने बयान में कहा, 'वरुण तेजी से बढ़ रही युवा आबादी के लिए उदाहरण हैं और वह उनसे हर समय जुड़े रहते हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qgZscQ

कोई टिप्पणी नहीं