Breaking News

मदरसे की लापरवाही या कुछ और आखिर कहा गया Ali


मणिपुर के संडीला कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मदरसे का छात्र लापता हो गया। मदरसे के जिम्मेदार एक सप्ताह से अधिक समय तक घटना को छिपाए रहे। मंगलवार को संडीला कोतवाली पुलिस स्टेशन में छात्र के लापता होने की रिपाेर्ट दर्ज करवार्इ गर्इ। संडीला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव रोड पर मदरसा महमूदुल उलूम है। इस मदरसे के दर्ज ए हिफ्ज (दाल) मेें मणिपुर के क्वाता सबल लिकई विशनुपुर के निवासी अब्दुल समद का 10 साल को बेटा मोहम्मद अनीसुर अली पढ़ता है। मदरसे के प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद दाऊद की मुताबिक 23 दिसंबर को सुबह दुआ करने के बाद से अनीसुर कहीं चला गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि वह खुद और मदरसे के अन्य जिम्मेदार छात्र की खोजते रहे लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद छात्र के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई। 23 दिसंबर से लापता हुए मदरसे के छात्र को लेकर वहां के जिम्मेदार लोग चुप रहे। पुलिस के हेड का कहना है कि संबंधित मदरसे के जिम्मेदारों ने इसकी जानकारी संबंधित कोतवाली के पुलिस कर्मियों से भी छिपाए रखी। जब छात्र के लापता होने की चर्चा शुरू हो गई तो मंगलवार को प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दरअसल, मदरसे में मणिपुर के चार छात्र तालीम ले रहे थे, जिनमें से एक लापता हो गया। अब सवाल यह है कि 23दिसंबर को दुआ के बाद छात्र मदरसे से कहां और कैसे चला गया, इसके बारे में किसी को नहीं पता है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q4mU8j

कोई टिप्पणी नहीं