Breaking News

इस मामले में Hyundai Creta से कहीं बेहतर है Honda CR-V, जानकर तुरंत बुक करेंगे होंडा की ये कार

नई दिल्ली: Honda आने वाली 9 तारीख को अपनी पापुलर कार cr-v लॉन्च करने वाली है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही ये कार अपने कंपटीशन में आने वाली कारों को कड़ी टक्कर दे रही है। दरअसल Honda CR-V के डीजल वेरिएंट का माइलेज 18.6 किमी/ लीटर रिकॉर्ड किया गया है। जबकि Hyundai Creta जिससे कि इससे मेन कंपटीशन है। इस रिपोर्ट के आने के बाद सीआर वी की बिक्री में इजाफा होना तय है। खैर चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-

इस फीचर के आने के बाद गलती से भी नहीं होगा एक्सीडेंट, सुपरसेफ हो जाएंगी कारें

इन बदलावों के साथ आ रही है Honda CR-V-

Honda CR-V SUV में इस बार 7 सीट होने के साथ 1.6 लीटर डीजल इंजन, और 9-स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे चार नए फीचर्स दिए गये हैं । गियरबॉक्स को जिसे सेंट्रल कंसोल में दिए गये बटन द्वारा संचालित किया जाता है. नई CR-V में पुराने 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा गया है लेकिन इसमें एक नया CVT गियरबॉक्स दिया गया है।

Toyota की ये कार टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें इस बार क्या होगा खास

Honda CR-V में नया 1.6 लीटर टर्बोचार्जड 4-सिलेंडर डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है। Honda का यह डीजल इंजन 4,000 आरपीएम पर 118.3 बीएचपी पॉवर और 2,000 आरपीएम पर 300 एनएम की अधिकतम टॉर्क पैदा करता है जिसे 9-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के माध्यम से पीछे के पहियों पर भेजा जाता है। Honda CR-V डीजल इस नए 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

कार में बच्चों की सिक्योरिटी के लिए बेहद जरूरी है ये बातें, भूलकर भी न करें नजरंदाज

honda crv

नई CR-V में पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 2.0 लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली ऐस्परैट्ड इंजन 6,500 आरपीएम पर 154.8 बीएचपी पॉवर और 4,300 आरपीएम पर 190 एनएम टॉर्क पैदा करता है. साथ ही Honda ने पुरानी कार के 5-स्पीड टॉर्क ऑटोमेटिक कनवर्टर को CVT गियरबॉक्स से बदल दिया है



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NRZPbW

कोई टिप्पणी नहीं