Breaking News

महिला विश्व चैम्पियनशिप में भारत की अगुवाई करेंगी मैरीकॉम


राजधानी दिल्ली में 15 से 24 नवम्बर के बीच होने वाली एआईबीए विश्व एलीट महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलम्पिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम 10 सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई करेंगी। अपने छठे विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिए प्रयासरत मैरीकॉम 48 किग्रा वर्ग में शिरकत करेंगी। मैरीकॉम के अलावा टीम में पिंकी जांगड़ा (51 किग्रा), मनीषा (54 किग्रा), सोनिया (57 किग्रा), एल सरिता देवी (60 किग्रा), सिमरनजीत (64 किग्रा), लवलीना (69 किग्रा), स्वीटी बूरा (75 किग्रा), भाग्यवती काचारी (81 किग्रा) और सीमा पूनिया (81 प्लस ) शामिल हैं। इस आयोजन के लिए चुनी गई 10 में से पांच मुक्केबाज मैरीकॉम, लवलीना, सरिता, भाग्यवती और सिमरनजीत ने पोलैंड (सेलिसियन मुक्केबाजी चैम्पियनशिप) औऱ तुर्की में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है। मैरीकॉम ने पोलैंड में स्वर्ण जीता था जबकि लवलीना और सरिता ने अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते थे। इसी तरह सिमरन ने भाग्यवती के साथ तुर्की में स्वर्ण जीता था। शेष पांच मुक्केबाजों का चयन शुक्रवार को आयोजित ट्रायल के बाद किया गया। पिंकी ने 51 किलोग्राम वर्ग के ट्रायल में रितु ग्रेवाल को हराया। पहला राउंड रितु के हक में गया लेकिन इसके बाद 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य जीतने वाली पिंकी ने दूसरे राउंड में शानदार वापसी करते हुए बाजी मार ली। 54 किग्रा वर्ग में मनीषा ने मीना कुमारी देवी को हराया। रूस में कांस्य और तुर्की में रजत जीतने वाली मीना पोलैंड में 2016 की विश्व चैम्पियन और यूरोपीयन चैम्पियन को हराने वाली मनीषा के आत्मविश्वास के आगे धराशायी हो गईं। 2017 की युवा विश्व चैम्पियन साक्षी चोपड़ा को 57 किग्रा वर्ग में सोनिया जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वी का सामना करना पड़ा। पोलैंड में कांस्य जीतने वाली सोनिया ने उम्मीद के मुताबिक शानदार प्रदर्शन किया और अपने पंचों से साक्षी को धराशायी करते हुए विश्व चैम्पियनशिप का टिकट कटाया। बूरा ने 75 किग्रा वर्ग में अलारी बोरो को एकतरफा अंदाज में हराया। इस तरह रूस में स्वर्ण जीतने वाली बूरा बिना किसी दिक्कत के टीम में जगह बनाने में सफल रहीं। सीमा पूनिया के लिए 81 प्लस वर्ग में अनुभव काम आया और वह कविता चहल को हराते हुए टीम में जगह बनाने में सफल रहीं। सीमा ने कविता को पूरी तरह दोयम साबित किया। भारत में विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन 12 साल बाद हो रहा है। 2006 में इसकी मेजबानी भारत ने की थी। उस साल भारतीय मुक्केबाजों ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था। भारत को चार स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक मिला था। ऐसे में जब भारत टोक्यो ओलम्पिक के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने की तैयारी में है, भारतीय मुक्केबाजों का सामना विश्व की श्रेष्ठ मुक्केबाजों से होगा। इस चैम्पियनशिप में 60 देशों की कुल 300 मुक्केबाज हिस्सा लेंगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R8QSc8

कोई टिप्पणी नहीं