Breaking News

कल से मोदी सरकार बदल देगी ये 4 चीजें, आपकी जिंदगी पर भी होगा सीधा असर


कल यानी एक सितंबर से सरकार चार चीजों में बदलाव करने जा रही है। इसका आपकी जिंदगी पर भी सीधा असर पड़ेगा। आइए बताते हैं आपको क्या-क्या बदलने जा रहा है।नई कार और दोपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए क्रमश: 3 साल और 5 साल का अपफ्रंट इंश्योरेंस कवर लेना 1 सितंबर से अनिवार्य हो जाएगा। लॉन्ग टर्म के लिए प्रीमियम पेमेंट करने से नई गाड़ी की शुरुआती कीमत बढ़ जाएगी। हालांकि इससे कस्टमर्स को सालाना रीन्यूअल कराने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 सितंबर को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) को लॉन्च करेंगे। देश के प्रत्येक जिले में इस बैंक की ब्रांच होगी और यह ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनैंशल सर्विसेज पर फोकस करेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग और फाइनैंशल सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए IPPB 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस की शाखाओं का इस्तेमाल करेगा। इसके तहत पोस्टमैन डिजिटल बैंकिंग को घर-घर पहुंचाएंगे।ट्रेन का रिजर्व टिकट खरीदने वालों को 1 सितंबर से यात्रा बीमा का प्रीमियम अदा करना होगा। रेलवे ने मुफ्त बीमा की सुविधा समाप्त करने का फैसला किया है। वहीं सभी तंबाकू उत्पादों और सिगरेट के पैकों पर एक नैशनल टोल फ्री नंबर (क्विटलाइन नंबर) अंकित होगा ताकि इनका इस्तेमाल करने वाले लोगों को इनकी लत छोड़ने में मदद मिल सके। इसके अलावा, तंबाकू उत्पादों और सिगरेट के पैकों पर 85 फीसदी हिस्से में बड़ी चित्रात्मक तस्वीरें होंगी, टेक्स्ट मेसेज होंगे और उन पर चेतावनी भी लिखी होगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NxPsG4

कोई टिप्पणी नहीं